Best ②⑤⓪ Good Thoughts About Life In Hindi | Good Thoughts Images In Hindi | Best Frnds Thoughts | Good Thoughts In Hindi -आज हम आपके लिए लेके आये है ऐसे motivational thoughts for students in hindi , best thought of life in hindi , good morning thoughts एक दैनिक उद्धरण है जो आपको प्रोत्साहन और प्रेरणा के साथ अपने दिन की शुरुआत करने के लिए सकारात्मक ऊर्जा देता है। यह प्रेरणादायक विचार प्रतिबिंब के लिए महान है।जो आपको आपके जीवन में कठिनईया पार करने में मोटीवेट करे आपकी मदत करे | इस सफर मे हमारे ये best thought in hindi आपकी मदत करेंगे.तो ये हमारे good thoughts about life आप देखना न भूले और अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करे |
जब कुछ सेकंड की मुस्कराहट से तस्वीर अच्छी आ सकती है तो हमेशा मुस्कुरा के जीने से ज़िन्दगी अच्छी क्यू नहीं हो सकती
Best 250 Thought Of The Day In Hindi | Good Morning Thought In Hindi
अमीर इतने बनो की आप कितनी भी कीमती चीज़ को चाहो तब खरीद सको कीमती इतने बनो के इस दुनिया का कोई अमीर से अमीरभी आपको खरीद न सके
अगर आप एक पेंसिल बन कर किसी की खुशिया नहीं लिख सकते तो कोशिश करो की अच्छा रबर बनकर किसी के गम मिटा दो
समय के साथ बदल ने का हुनर तो हर कोई रखता है जनाब मज़ा तो तब आये जब वक़्त बदल जाये और इंसान न बदले
हम सोचते थे ज़िन्दगी बदलने में बहुत समय लगेगा पर क्या पता था बदलता हुआ समय ज़िन्दगी बदल देगा
सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा अनुभव की एक ठोकर इंसान को बहुत मजबूत बनाती है
अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता हैं
सोच अच्छी होनी चाहिए क्यूंकि नजर का इलाज तो मुमकिन है पर नजरिये का नहीं
जिन्हें किसी चीज़ का लालच नहीं होता है वो ज़िन्दगी में अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से करते हैं
लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया ?
अगर आपमें अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा आता है तो ज़िन्दगी में आपको किसी और दुश्मन की कोई ज़रूरत नहीं
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को अभी तो पूरा आसमान बाकि है
ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती उन्हें तजुर्बे बहुत देती है
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है ये वक्त है साहब बदलता जरूर है
ज़िन्दगी में आदमी को केवल अमीर नहीं होना चाहिए उसके पास ज़मीर भी होना चाहिए
दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती
अपनी ज़िन्दगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो
रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं
अपनी ज़िन्दगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र है
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता
हर रिश्ते का नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को सांसे दें जाते हैं
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं
कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता है पर कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े तबतक पत्थर भी भगवान् नहीं बनता
ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है दोस्तों इंसान पल भर में याद बन जाता है
गलतियां करना बुरा नहीं है बल्कि अपनी गलतियों से सीख ना लेना बुरा है
तूफ़ान का आना भी बहुत ज़रूरी है ज़िन्दगी में पता तो चलता है कौन हाथ पकड़े रहता है कौन छोड़ देता है
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है
ज़िन्दगी में इतनी शिद्दत के साथ अपने किरदार को निभाओ कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें
जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते
ज़िन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल से बनाओगे तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे
अपनी छवि का ध्यान रखें क्यूंकि इसकी आयु आपकी आयु से कहीं ज्यादा होती है
ज़िन्दगी जीने के लिए नज़रो की नहीं नज़ारो की ज़रूरत होती है
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती
अपनी ज़िन्दगी को अक्सर वही लोग बदलते हैं जिन्हें दुनिया कुछ करने काबिल नहीं समझती
पूरे संसार में ईश्वर ने केवल इंसान को ही मुस्कुराने का गुण दिया है इस गुण को खोइए मत
हमें अपनी ज़िन्दगी में अक्सर वही चीज़े पसंद आती हैं जिनका मिलना बहुत मुश्किल होता है
कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते हैं
इतना आसान नहीं होता जीवन का किरदार निभा पाना इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए
जीवन में गिरना भी अच्छा है औकात का पता चलता है बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को तो अपनों का पता चलता है
नाराज़गी कभी वहाँ मत रखिये जहाँ आपको बताना पड़े कि आप नाराज़ हो
इंतजार मत करो जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है
तुम्हारी यादों से है मेरी ज़िन्दगी में रौनक इसलिए अपनी नहीं तुम्हारी ज़िन्दगी की दुआ करते हैं
सही दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम भी बहुत बड़ा साबित होता है
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है
उदास होने के लिए जिंदगी पड़ी है सामने देखो मंजिल खड़ी है
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है
जो गिरने से डरते हैं वो कभी उड़ान नहीं भर सकते
महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है
जब कोई आपकी क़दर न करें तब आपका उसकी ज़िन्दगी से दूर चले जाना बेहतर है
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं| वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है
ज़िन्दगी से शिकवे तो सभी को हैं मगर जो मौज से जीना जानते हैं वो शिकायतें नहीं करते
हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं हम वो सब कर सकते है जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है जो आज तक हमने नहीं सोचा
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते
आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है
विश्वास में वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है और अविश्वास भगवान के बनाए इन्सान को पत्थरदिल बना सकता है
ज़िन्दगी में रिश्ते ख़राब होने की एक वजह ये भी है कि लोग ज़रा सा झुकना पसंद नहीं करते
दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है
बात तो सिर्फ जज़्बातो की होती है वरना मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती
अपने सपनों को जिन्दा रखिए अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है
जो दिल में शिकवा और ज़बान पर शिकायत कर रखते हैं वो हर रिश्ता निभाने का दम रखते हैं
अच्छे लोगों का हमारी ज़िन्दगी में आना क़िस्मत होती है और उन्हें संभालकर रखना हमारा हुनर होता है
लोग कहते हैं वक़्त सब कुछ भुला देता है लेकिन सच तो यह है कि इंसान की फिदरत है सबकुछ भुला देने की
ज़िन्दगी में जब जीना ही है तो हसकर जीलो यारों मिलती नहीं रौशनी अपना दिल जलाने से
अपनी ज़िन्दगी ऐसे जियो कि अगर कोई आपकी बुराई करें तो लोग उस पर विश्वास न करें
ज़िन्दगी में कभी उदास मत होना कभी किसी बात पर नाराज़ मत होना ये ज़िन्दगी एक संघर्ष है चलती रहेगी कभी अपने जीने का अंदाज़ मत खोना
ज़िन्दगी में एक पार्टनर का होना ज़रूरी है वरना दिल की बात स्टेटस पर लिखनी पड़ती है
एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही ज़िन्दगी है इसलिए वक़्त उन्हें दो जो तुम्हें दिल से चाहते हैं
यहाँ लोग अपनी गलती नहीं मानते किसी को अपना कैसे मानेंगे
ऐ ज़िन्दगी तू अपनी रफ़्तार पर इतना न इतरा जो रोक ली मैंने अपनी सांसे तो तू भी चल न पाएगी
बुरी आदतें वक़्त पर न बदली जाए तो वो आदतें आपका वक़्त बदल देंगी
कहते है ज़िन्दगी का आखरी ठिकाना ईश्वर का घर है कुछ नेकियाँ इखट्टा करले ऐ मुसाफिर किसी के घर खाली हाथ नहीं जाया करते
प्यार इज़्ज़त और मेहनत छोटे शब्द हैं पर ये जब मिल जाते हैं तो ज़िन्दगी बदल जाती है
ज़िन्दगी बड़ी अजीब होती है कभी हार तो कभी जीत होती है तमन्ना रखो समुन्द्र की गहराई छूने की किनारो पर तो बस ज़िन्दगी की शुरुआत होती है
किसी के आने या जाने से ज़िन्दगी नहीं रूकती बस जीने का अंदाज़ बदल जाता है
इंसान को बोलना सिखने में दो साल लग जाते हैं लेकिन क्या बोलना है ये सिखने में पूरी ज़िन्दगी निकल जाती
जितने दिन ज़िन्दगी को आपने खुलकर जी लिया वही दिन आपके हैं बाक़ी दिन तो कैलेंडर की तारीखें हैं
जब तक जीना तब तक सीखना अनुभव ही जीवन में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है
जीवन बांसुरी की तरह है जिसमे बाधाओं रूपी कितने भी छेद क्यूँ न हो लेकिन जिसको उसे बजाना आ गया उसे जीवन जीना आ गया
हम ज़िन्दगी में सोचते बहुत है पर महसूस बहुत कम करते हैं
क्या लिखूँ मैं अपनी ज़िन्दगी के बारे में दोस्तों वो लोग ही बिछड़ गए जो कभी ज़िन्दगी हुआ करते थे
अच्छी ज़िन्दगी जीने के बस दो ही तरीके हैं एक जो पसंद है उसे हासिल करलो या जो हासिल है उसे पसंद करना सीखलो
अपनी ज़िन्दगी में हर किसी को अहमियत दीजिये क्योंकि जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे और जो बुरे होंगे वो सबक़ देंगे
सिर्फ खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है जीवन नाम है हमेशा आगे बढ़ते रहने की लगन का
ज़िन्दगी हमें बस एक ही बार मिलती है अगर सही से जी जाये तो एक ही बार काफ़ी है
ज़िन्दगी एक अध्यापक से ज़्यादा सख्त होती है अध्यापक सबक़ देकर इम्तिहान लेता है और इम्तिहान लेकर सबक़ देती है
कुछ मिनट में ज़िन्दगी नहीं बदलती लेकिन मिनट में सोचकर लिया हुआ फैसला पूरी ज़िन्दगी बदल देता है इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिए
रोज़ रोज़ गिरकर भी मुक़म्मल खड़ा हूँ ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ
जब तक यह जान पाते है कि ज़िन्दगी क्या है तब तक यह आधी ख़त्म हो चुकी होती है
ज़िन्दगी को समझना हो तो पीछे देखो अगर जीना हो तो आगे देखो
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है और आसान करने के लिए समझना पड़ता है
Best ②⓪⓪ Attitude Captions In Hindi | Attitude Captions | Attitude Caption For Instagram
ज़िन्दगी तुझसे एक सबक़ सीखा है मैंने वफ़ा सबसे करो लेकिन वफ़ा की उम्मीद किसी से न करो
ज़िन्दगी की असली उड़ान अभी बाक़ी है ज़िन्दगी के कई इम्तिहान अभी बाक़ी हैं अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने अभी तो सारा आसमान बाक़ी है
जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो ये अंदाज़ है जीने का न खुद उदास रहो न किसी को रहने दो
उठो जागो बढ़ो और तबतक मत रुको जबतक की लक्ष्य न प्राप्त हो जाये - स्वामी विवेकानंद
ज़िन्दगी की उलझनों ने शरारतें कम कर दी और लोग समझते हैं हम बड़े हो गए
विश्वास के दम पर खड़े सपने असंभव जैसे शब्दों को नहीं पहचानते
ज़िन्दगी तो उसकी है जिसकी मौत पर ज़माना अफ़सोस करें वरना जन्म तो हर किसी का मरने के लिए होता है
अगर ज़िन्दगी में कामयाब होना चाहते हो तो बोलने से ज़्यादा सुनने की आदत डालो
ज़िन्दगी दो दिन की है एक दिन आपके हक़ में एक दिन आपके खिलाफ जिस दिन आपके हक़ में हो उस दिन ग़ुरूर मत करना जिस दिन आपके खिलाफ हो उस दिन सब्र करना
हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं किसी का छिप जाता हैं तो किसी का छप जाता हैं
ज़िन्दगी मैं तो मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का तू मुझसे जहाँ कहेगी उतर जाऊँगा
लोग जब पूछते है कि आप क्या काम करते हो ? असल मे वो हिसाब लगाते है कि आपको कितनी इज्जत देनी है
ज़िन्दगी जीने के लिए बस एक पल ही काफ़ी है बशर्ते आपने उसे किस तरह जीया
यदि जिंदगी में शांति चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल पर लेना छोड़ दो
जीवन न तो भविष्य में है और न ही अतीत में है जीवन तो केवल इसी पल में है जिसे आप जी रहे हो
लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता मत करो आपको क्या बनना है इस पर विश्वास करो
जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि झुकता वही है जिसमे जान होती है अकड़ तो मुर्दो की पहचान होती है
जीवन को केवल पीछे की तरफ देखकर समझा जा सकता है लेकिन इसे आगे की तरफ जीना चाहिए
वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए लेकिन ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए
मुझे मौत का भय नहीं है मैं तो बस उस वक़्त वहां होना नहीं चाहता
अपना ज़िन्दगी पर कभी घमंड हो तो एक चक्कर क़ब्रिस्तान का लगाकर आ जाना न जाने तुम जैसे कितनो को खुदा ने मिट्टी से बनाकर मिट्टी में मिला दिया
जिंदगी आसान नहीं होती इसे आसान बनाना पड़ता है कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से
ज़िन्दगी को ज़्यादा गंभीरता से लेने की ज़रूरत नहीं है दोस्तों यहाँ से ज़िंदा बचकर कोई नहीं जाएगा
फर्क होता है ईश्वर और फ़क़ीर मे फर्क होता है किस्मत और लकीर में अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लो ये ज़िन्दगी भरोसे के क़ाबिल नहीं है
वक़्त के साथ सब कुछ बदल जाता है लोग भी रास्ते भी एहसास भी और कभी कभी हम खुद भी
यूँ असर डाला हैं मतलबी लोगो ने दुनिया पर हाल भी पूछो तो लोग समझते हैं की कोई काम होगा
छोटा बनके रहोगें तो मिलेगी हर बड़ी रहमत दोस्तों बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार देती है
ज़रूर कुछ तो बनाएंगी ज़िन्दगी मुझको क़दम क़दम पर मेरा इम्तिहान लेती है
खुश रहा करो उनके लिए जो तुम्हें खुश नहीं देखना चाहते
किसी के अन्दर ज्यादा डूबोगे तो टूटना पड़ेगा यकीन ना हो तो बिस्किट से पूछ लो
कोई नहीं हैं दुश्मन अपना फिर भी परेशान हूँ मैं अपने ही क्यों दे रहे हैं जख्म इस बात से हैरान हूँ मैं
ज्यादा नहीं बस इतने सफल हो जाओ अपने मां बाप की हर ख्वाहिश पूरी कर सको
किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है
इंतज़ार मत करो जितना आप सोचते हो ज़िन्दगी उससे कई गुना तेज़ी से निकलती जा रही है
पूरी उम्र सीख न सके जो किताबे पढ़कर करीब से कुछ चेहरे पड़े तो न जाने कितने सबक सीख लिए
ख़ुश रहना है तो ज़िन्दगी के फैसले अपनी परिस्थिति को देखकर लें दुनिया को देखकर जो फैसले लेते हैं वो दुःखी ही रहते हैं
ज़िन्दगी कभी आसान नही होती इसे आसान बनाना पड़ता हे कुछ नज़र अंदाज करके कुछ को बर्दाश्त करके
ज़िन्दगी में आप कितने ख़ुश है यह महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि आपकी वजह से कितने लोग ख़ुश हैं
कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता हैं कोई निखर जाता हैं कोई बिखर जाता हैं
नफरत कमाना भी आसान नहीं हैं इस दुनिया में बहुत सी खुबिया रखनी पड़ती हैं किसी की आँखों में खटकने के लिए
ज़रूरत से ज़्यादा अच्छे बनोंगे तो लोग नींबू समझकर निचोड़ देंगे
घड़ी की टिक टिक को मामूली न समझो बस यूँ समझ लीजिये ज़िन्दगी के पेड़ पर कुल्हाड़ी के वार है
ज़िन्दगी कितनी अजीब हो गयी है ख़ुश दिखना ख़ुश होने से ज़्यादा ज़रूरी हो गया है
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वहीं होता है जहाँ एक हल्की सी मुस्कराहट और छोटी सी माफ़ी से ज़िन्दगी दोबारा पहले जैसी हो जाती है
हम क्या हैं वो बस हम ही जानते हैं लोग हमारे बारे में सिर्फ अंदाज़ा लगा सकतें हैं
घमंड हमारा भी कुछ समुंद्र के पानी जैसा हैं खारे हैं मगर खरे हैं
अगर आप सही हो तो कुछ भी साबित करने की कोशिश मत करो बस सही बने रहो गवाही वक़्त खुद देगा
शौक पूरे कर लो ज़िन्दगी तो खुद ही पूरी हो जाएगी एक दिन
हमेशा समझौता करना सीखो क्योंकि थोड़ा सा झुक जाना किसी रिश्ते का हमेशा के लिए खो देने से बेहतर है
जिन्दंगी को समझना बहुत मुश्किल हैं कोई सपनों की खातिर अपनों से दूर रहता हैं और कोई अपनों के खातिर सपनों से दूर
ज़िन्दगी बहुत क़ीमती है इसे किसी पापा की परी के लिए यूँ बर्बाद न कर
मत सोच इतना जिन्दगी के बारे में जिसने जिन्दगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा
अगर ज़िन्दगी में कभी ऐसा लगे कि तुम्हें बहुत कम मिला है तो एक बार किसी गरीब बस्ती में चले जाना
निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला कि हर वो शख्स अकेला है जो दूसरों पर भरोसा करता है
ज़िन्दगी हमेशा दूसरा मौका ज़रूर देती है जिसे हम कल कहते हैं
एक अजीब सा रिश्ता है मेरे और ख्वाहिशों के दरमियाँ वो मुझे जीने नही देतीं और मैं उन्हें मरने नही देता
ज़िन्दगी में हर मौके का फायदा उठाओ लेकिन किसी के विश्वास का नहीं
ज़िदगी जीने के लिये मिली थी लोगों ने सोचने में ही गुज़ार दी
मुफ्त में सिर्फ माँ बाप का प्यार मिलता है इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है
सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं
बेइज़्ज़ती का जवाब इतने इज़्ज़त के साथ दीजिए कि सामने वाला भी शर्मिंदा हो जाए
ज़िंदगी में कभी कभी अपनो से हारना सीखो देख लेना जीत जाओंगे तुम
हर रोता हुआ लम्हा मुस्कुराएगा सब्र रख ऐ दोस्त वक़्त अपना भी आएगा
जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है और जिन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है
दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है तो सबसे पहले किसी का बुरा सोचना बंद कीजिए
दुनिया का उसुल है जबतक काम है तब तक तेरा नाम है वरना दुर से सलाम है
अपनी ज़िन्दगी से कभी भी नाराज़ मत होना क्या पता आपके जैसी ज़िन्दगी दूसरों लोगों के लिए सपना हो
भरोसा जितना कीमती होता है धोखा उतना ही महंगा हो जाता है
ज़िन्दगी एक ऐसी किताब है जिसके हज़ारो पन्ने अभी तक आपने नहीं पढ़े हैं
सारा झगड़ा ही ख़्वाहिशों का है ना गम चाहिए ना कम चाहिए
चीज़ो की क़ीमत मिलने से पहले होती है और इंसान की क़ीमत खोने के बाद
जन्म-जन्मांतर के टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते हैं बस सामने वाले को आपसे कोई काम पड़ना चाहिए
एक बात ज़िन्दगी भर याद रखिये आपका ख़ुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो के लिए सबसे बड़ी सज़ा है
कभी मतलब के लिए तो कभी दिखावे के लिए हर कोई खेले जा रहा हैं अपनी ज़िन्दगी के लिए
अगर आपको वक़्त का पता नहीं चल रहा है तो इसका मतलब कि आपका वक़्त अच्छा चल रहा है
जीवन मैं एक बार जो फैसला कर लो तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते
ज़िन्दगी में अगर ज़्यादा कठिनाइयां आये तो उदास मत होना बस यह बात याद रखना कि मुश्किल रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं
आदत बना ली है मैंने खुद को तकलीफ देने की ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो फिर तकलीफ न हो
Best 250 Good Night Quotes In Hindi | Good Night Quotes | Goodnight Images For Love
नसीब से ज़्यादा क़ीमती दुआ होती है क्योंकि जब ज़िन्दगी में सब कुछ बदल जाए तब इंसान के पास दुआ ही बचती है नसीब बदलने के लिए
यूँ ही न अपने मिज़ाज को चिड़चिड़ा कीजिये कोई बात छोटी करे तो दिल बड़ा कीजिये
समय और शब्द दोनो का उपयोग लापरवाही के साथ न करें कयोंकि ये दोनो दुबारा न आते हैं न मौका देते हैं
मिलना किस काम का अगर दिल ना मिले चलना बेकार हे जो चलके मंज़िल ना मिले
ताकत की जरूरत तब होती है जब कुछ बुरा करना हो वरना दुनिया में सब कुछ पाने के लिए प्यार ही काफी है
कोशिश करें कि जिंदगी का हर लम्हा अपनी तरफ से हर किसी के साथ अच्छे से गुजरे क्योंकि जिंदगी नहीं रहती पर अच्छी यादें हमेशा जिंदा रहती है
सिर्फ दरवाज़ो पर शुभ लाभ लिखने से कुछ नहीं होगा शुभ विचार रखिए अपने लिये भी और दूसरों के लिये भी लाभ ही लाभ होगा
डर मुझे भी लगा फासला देखकर पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गई मेरी मंजिल मेरा हौंसला देखकर
हर किसी का दिल आप जीत सको ये संभव नहीं बस अपने कर्म ऐसे करो की सामने वाले की नजरों में आपका स्थान सदा ऊँचा रहे
चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो कम बोलो पर सब कुछ बता दो खुद ना रूठो पर सबको हंसा दो यही राज है जिंदगी का जियो और जीना सिखा दो
जब हाथ आसमान तक नहीं पहुँचते तो मैं बुज़ुर्गों के पैर छू लेता हूँ
नफरत के बाज़ार में जीने का अलग ही मज़ा है लोग रुलाना नहीं छोड़ते हम हंसना नहीं छोड़ते
तूफान भी आना जरुरी है जिंदगी में तब जाकर पता चलता है कौन हाथ छुड़ाकर भागता है और कौन हाथ पकड़कर साथ निभाता है
कुछ इस तरह मैंने जिन्दगी को आसान कर लिया किसी से माफ़ी मांग ली किसी को माफ़ कर दिया
कभी घमंड न करना जिन्दगी मे तकदीर बदलती रहती है शीशा वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है सदैव प्रसन्न रहें और हँसते रहें
जीवन में कभी किसी को कसूरवार न बनायें अच्छे लोग खुशियाँ लाते हैं बुरे लोग तजुर्बा
बात इतनी मीठी रखो की कभी वापस लेनी पड़ जाए तो ख़ुद को कड़वी ना लगे
यूँ तो कोई शिकायत नहीं मुझे मेरे आज से मगर कभी-कभी बीता हुआ कल बहुत याद आता है
विचार एक जल की तरह है आप उसमें गंदगी मिला दो तो वह नाला बन जाऐगा अगर उसमें सुगंध मिला दो तो वह गंगाजल बन जाऐगा
इस दुनिया मे अजनबी रहना ही सबसे बेहतर है लोग अपना बनाकर अक्सर बहुत तकलीफ देते हैं
फ़लक तक क्यों नहीं कोई इशारा जा रहा है वो सुनता क्यों नहीं जीनको पुकारा जा रहा है
मिलना और मिलाना कोशिश है मेरी हर कोई खुश रहे यह चाहत है मेरी भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे लेकिन हर अपने को याद करना ये आदत हैं मेरी
मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए पर वक्त बित रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए
मेरे होने या ना होने से क्या फरक पड़ता है तेरा दिन तो फिर भी वैसा ही गुज़रता है दिल को गुमान था कि हम ज़रूरी थे तेरे लिए पर मौसम की तरह तेरा मिज़ाज़ बदलता है
इस दुनियाँ में सिर्फ बिना स्वार्थ के माँ बाप ही प्यार कर सकते हैं
मुझे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे
नजरिया बहुत छोटी सी चीज है लेकिन इससे फर्क बहुत बड़ा पड़ता है
अगर सच में किसी का साथ ज़िन्दगी भर चाहते हो तो कभी मत बताओ की उससे कितना प्यार करते हो
Best 200 Happy Birthday Wishes | Happy Birthday Status | Hindi Birthday Wishes
मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है गरूर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पायोगे
Post a Comment