➤सर्वोत्कृष्ट यात्रा सुविचार [②⓪⓪+] Travel Quotes In Hindi | Happy Trip Message To a Friend | Have a Safe Journey Quotes - आज हम आपके लिए लेके आये है ऐसे Journey Status In Hindi , Hill Station Quotes In Hindi जीवन में यात्रा करना एक अलग ही सुंदर अनुभव होता है। Quotes On Travel In Hindi यात्रा करने से हर किसी व्यक्ति को देश-दुनिया के विषय में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। Train Safar Shayari In Hindi इससे व्यक्ति एक सीमा के अंदर बंधे रहने से मुक्त होता और जीवन में नई चीजों के बारे में जानता है। Happy Journey Msg यात्रा हमारे जीवन का एक हिस्सा हैं और प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में यात्रा जरूर करता हैं | Happy Journey Status यात्रा करने से नये अनुभव, नये लोगो, नये विचार, नई उर्जा, नई ताजगी आदि मिलती हैं | यात्रा करने से अनेको अनेक लाभ हैं | इस पोस्ट में Safe Journey Wishes For Husband दिए गये हैं आशा करता हूँ कि आपको पसंद आयेंगे | ये हमारे Happy Journey Wishes For Brother आप देखना न भूले और अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर करे |
हर मंजिल की एक पहचान होती है और हर सफ़र की एक कहानी
मैं उड़ना चाहता हूँ दौड़ना चाहता हूँ गिरना भी चाहता हूँ बस रुकना नहीं चाहता
मेरी हर मंजिल एक नए सफ़र का आग़ाज़ होती है
जीवन को गतिशील रखने के लिए यात्रा जरूरी हैं क्योकि रूका हुआ पानी में ख़राब हो जाता हैं
ना मंजिलों के लिए ना ही रास्तों के लिए मेरा ये सफर है खुद से खुद की पहचान के लिए
किसी के बारे में हजार बार सुनने से अच्छा है उसे एक बार देखना
कुछ सपने पूरे करने हैं कुछ मंजिलों से मिलना है अभी सफर शुरू हुआ है मुझे बहुत दूर तक चलना है
ये जहान जहाँ तक भी फैला हुआ है मैं वहां तक जाकर अपने हाथों को फैलाना चाहता हूँ
समुंदर की लहरें वो ताज़ी हवाएँ रेत की नमी वो पेड़ वो ज़मीन सब मुझे अपने घर बुला रहे हैं
हजारों मील की यात्रा एक कदम से शुरू होती हैं
हम जितनी दुनिया देखते जाते हैं हमारे नज़रिए का दायरा उतना ही बढ़ता जाता है
सफर में संभल कर चलने वाले काफी मिल जाएंगे मैं तो इन सड़कों पर दौड़ना चाहता हूँ
किसी जगह के बारे में ज़िन्दगी भर सुनने से अच्छा है कि एक बार उसे जाकर खुद देख लो
भीड़ भाड़ से अलग खामोशी के नज़दीक हूँ मैं यहीं ठीक हूँ
सफर की कठिनाइयां मंज़िल की खूबसूरती बयां करती हैं
किसी को मंज़िल की भूख है तो किसी को पैसों की प्यास है पर सच कहूँ तो मेरे लिए ये सफर ही ख़ास है
ज़िन्दगी भर की खुशियाँ किसी को नहीं मिलती इसी लिए हमे खूबसूरत जगहों पे घूमते रहना चाहिए क्यूंकि हर खूबसूरत सफर में हम छोटी छोटी ज़िंदगियाँ बिता सकते हैं खुशहाल होके
बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है
बहुत कर लिया मलाल ज़िन्दगी में चलो आज अपनी ज़िन्दगी जी लेते हैं रह चुके बहुत हम घर में सिमट कर चलो आज घर से कहीं दूर चलते हैं
ऑफिस के एक कमरे को अपनी दुनिया बनाने से बस पैसे मिलते है पर पूरी दुनिया घूम कर उसे ही अपना घर बना लो तो ख़ुशी मिल जाती है
घूमना है मुझे ये सारा जहां तुम्हे अपने साथ लेके बनानी हैं बहुत सी यादें हाथों में तुम्हारा हाथ लेके
कहीं जाना चाहते हैं तो आज चले जाए क्यूंकि किसी ने सच ही कहा है क्या पता कल हो ना हो
एक सफ़र पे यूँ ही कभी चल दो तुम जो दुरी खुद से है उसे खत्म करने के लिए
पहाड़ों के बीच ऐशो-आराम की चीज़ें तो नहीं मिलती मगर आराम और चैन ज़रूर मिल जाता है
उठ के ऊपर अपनी आदतों से शुरू करो एक नया सफ़रनामा
वो मंज़िल खूबसूरत नहीं लगती जिसका सफर कठिन नहीं होता
बहुत हो गया काम काज चलो दोस्तों GOA चलते हैं
ज़िन्दगी एक सफर है यहाँ घूमना फिरना ज़रूरी है
सफर से लौटने पर घर कमरा बिस्तर तकिया सब वही रहते हैं अगर कुछ बदलता है तो वो होते हैं हम
दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में असर होता है मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है
उसके लिए अकेलापन बिलकुल बेअसर है जिसका साथी सफर है
आओ संग में एक कहानी बनाते हैं चलो कहीं घूम के आते हैं
हर मुसाफिर यहाँ मंज़िल का इंतज़ार नहीं कर रहा खुश होने के लिए कुछ सफर का मज़ा भी जी भर कर ले रहे हैं
हर सफ़र की एक कहानी ज़रूर होती है अज्ञानता से ज्ञान की
ज़िन्दगी वही है जिसमे उठना-गिरना और घूमना फिरना लगा रहता है
नक़्शे की दुनिया सभी ने देखी है पर दुनिया ने उसे ही देखा है जिसने पूरी दुनिया देखी है
इतना सबक किताबें नहीं सीखा पाती, जितना एक यात्रा सीखा देती है
जो यात्रा नहीं करते वो नामात्र का जीवन ही जी रहे हैं
ये खूबसूरत नज़ारे आँखों में कैद कर लो इस से पहले की ज़िम्मेदारियाँ तुम्हे कैद कर लें
माना की ठहरना भी ज़रूरी है पर केवल मृत व्यक्ति ही जीवन भर एक ही जगह पर ठहरा रह सकता है
याद रखना की तुम एक जहाज़ हो तुम्हारा काम किनारे पर खड़ा होना नहीं बल्कि लहरों से टकराना है
यात्रा करने के लिए धन की आवश्यकता नहीं बल्कि मन की आवश्यकता होती है
ये पूरी दुनिया एक समंदर है इसमें तैरना आना भी ज़रूरी है और कई दफा बह जाना भी ज़रूरी है
ज्ञानी वो नहीं जिसने किताबें अधिक पड़ी है अपितु ज्ञानी वो है जिसके पास तजुर्बा अधिक है
मत पूछो मुझे की मैं कहाँ जा रहा हूँ मैं खुद अनजान हूँ की ये रास्ता मुझे कहाँ ले जा रहा है
यदि आप खुद से कुछ सीखना चाहते हैं तो अकेले यात्रा कीजिए
दुनिया तो सबको देखती ही रहती है पर ख़ुशक़िस्मत तो वो है जिसने दुनिया देखी है
किताबें आपको जीवनी पढ़ना सिखाती है परन्तु यात्रा आपको जीवन कैसे जीना है यह सिखाती है
वक़्त कभी नहीं रुकता इसलिए भलाई इसी में है की हम भी वक़्त के साथ या वक़्त की तरह आगे बढ़ता रहे
एक पर्यटक वो देखता है जो वह देखने के लिए आता है परन्तु एक यात्री सब कुछ देखता है
यात्रा आपको वह दिखा देती है जो नक्शा कभी भी नहीं दिखा सकता यात्रा आपको वह सीखा देती है जो पूरा पुस्तकालय आपको कभी नहीं सीखा सकता
अगर आप कहीं जाना चाहते हैं तो याद रखना हर रास्ता कहीं ना कहीं जाता है बस चलने वाले क़दम होने चाहिए
यात्रा आपके डर की सीमा को सिकोड़ के रख देता है एवं आपकी सोच की सीमा को बढ़ा देता है
हर साल में एक बार एक ऐसी जगह जाओ जो तुमने आज से पहले कभी ना देखी हो
अच्छी ज़िन्दगी उसी की होती है जो अपने सपनो में नहीं बल्कि अपने सपनों को जी रहा हो
इंसान को सफर पर निकलने से रास्ते कभी नहीं रोकते अगर कोई रोकता है तो वो है उसकी अपनी सोच
सफर को जारी रखना ज़रूरी है मंज़िल का क्या है वो आज नहीं तो कल मिल ही जाती है
ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा
जाने दो जहाँ भी जाना चाहते हैं ये क़दम फिर देखो तुम कितनी खूबसूरत दुनिया में पहुँच जाओगे
मंजिल बड़ी हो तो सफ़र में कारवां छूट जाता है मिलता है मुकाम तो सबका वहम टूट जाता है
वक़्त सोचते-सोचते निकालने से बेहतर है की वक़्त रहते तुम एक रोमांचक सफर पर निकल जाओ
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई हम न सोए रात थक कर सो गई
ये दुनिया दिखावा करने के लिए नहीं बल्कि देखने के लिए बनाई गई है इसे जीते जी जी भर कर देख लीजिये
मुझे ख़बर थी मेरा इन्तजार घर में रहा ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा
तुमसे ना कट सके गा अंधेरों का ये सफ़र के अब शाम हो रही है मेरा हाथ थाम लो
हो जायेगा सफ़र आसान आओ साथ चलकर देखें कुछ तुम बदलकर देखो कुछ हम बदलकर देखें
चले थे जिस की तरफ़ वो निशान ख़त्म हुआ सफ़र अधूरा रहा आसमान ख़त्म हुआ
वो लुत्फ़ उठाएगा सफ़र का आप-अपने में जो सफ़र करेगा
मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में रखना तू सबर मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन बस जारी रखना तू सफ़र
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
रहेंगे दर्द जिंदगी में तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा
न मंज़िलों को न हम रहगुज़र को देखते हैं अजब सफ़र है कि बस हम-सफ़र को देखते हैं
मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया
मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूँ मगर सफ़र सफ़र है मिरा इंतिज़ार मत करना
इन अजनबी सी राहों में जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये बीत जाए पल भर में ये वक़्त और हसीन सफ़र हो जाये
आए ठहरे और रवाना हो गए ज़िंदगी क्या है सफ़र की बात है
मशहूर हो जाते हैं वो जिनकी हस्ती बदनाम होती है कट जाती है जिंदगी सफ़र में अक्सर जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैं
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली
मुझे ख़बर थी मिरा इंतिज़ार घर में रहा ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा
डर हम को भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा
चले थे जिस की तरफ़ वो निशान ख़त्म हुआ सफ़र अधूरा रहा आसमान ख़त्म हुआ
आज फिर से उसकी यादों में खो गया मैं पूछा जो मुझसे किसी ने मुहब्बत का सफ़र कैसा था
सफ़र में ऐसे कई मरहले भी आते हैं हर एक मोड़ पे कुछ लोग छूट जाते हैं
अजीब सी पहेलियाँ हैं मेरे हाथों की लकीरों में लिखा तो है सफ़र मगर मंज़िल का निशान नहीं
तेरी जिंदगी की असलियत का जब तुझ पर असर होगा असल में उस समय ही शुरू तेरे जीने का सफ़र होगा
न मंजिल ही मिलती है न कारवां ही मिलता है जिंदगी के इस सफ़र में न खुशियों का जहाँ मिलता है
सफ़र-ए-जिंदगी में ग़मों की आंधियां भी जरूरी हैं खुदा की रहमतों का वरना यारों वजूद क्या होगा
मंजिल बड़ी हो तो सफ़र में कारवां छूट जाता है मिलता है मुकाम तो सबका वहम टूट जाता है
मत कर गुरूर खुद के वजूद पर इक दिन न इसका नाम-ओ-निशां होगा कितना भी भाग लो मौत से लेकिन सफ़र-ए-जिंदगी का यही आखिरी मुकाम होगा
इन अजनबी सी राहों में जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये बीत जाए पल भर में ये वक़्त और हसीन सफ़र हो जाये
बीत जाएगा ये सफ़र भी दर्द की राहों का मिलेगा साथ जब खुशियों की बाहों का बढ़ाते रहना कदम मत रुकना कभी होगा रुतबा तेरा जैसे शहंशाहों का
उम्र बीत गयी लेकिन सफ़र ख़त्म न हुआ इन अजनबी सी राहों में जो खुद को ढूँढने निकला
रहेंगे दर्द जिंदगी में तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा
मशहूर हो जाते हैं वो जिनकी हस्ती बदनाम होती है कट जाती है जीवन सफ़र में अक्सर जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैं
मुकम्मल होगा सफ़र एक दिन बस दिल में ताजा जज़्बात रखना तमाम मुश्किलें आएंगी लेकिन अपने काबू में हर हालत रखना
दिल से मांगी जाए तो हर दुआ में असर होता है मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है
वो जीवन में क्या आये बदल गयी जिंदगी हमारी वरना सफ़र-ए-जिंदगी कट रही थी धीरे-धीरे
दुनिया एक की किताब तरह है और जो यात्रा नहीं करते हैं वे केवल एक पेज पढ़ते हैं
मैं यात्रा को एक महान सीखने की प्रक्रिया के रूप में देख रहा हूं और मेरा सबसे बड़ा सपना दुनिया की यात्रा करना है
ये सभी Long Drive Quotes , Happy Journey Wishes To Boss इन हिन्दी हम आपके लिए ख़ास चुनकर लाये हैं | आशा करते हैं कि आपको यहाँ पर दिए गए सभी Travel Alone Quotes जरूर पसंद आये होंगे। तो दोस्तो आप इन सभी Have a Safe Journey Quotes को अपने दोस्तों,रिश्तेदारोंको तथा चाहने वाले लोगो के साथ शेयर जरूर करना | इसके साथ ही अगर आपके पास भी बेस्ट Bucket List Quotes हो तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताये | यहाँ पर जो भी दिए गए हैं वो आपको कैसे लगे,ये भी हमें कमेंट कर के बतायें | दोस्तो,आपको यह Journey Status In Hindi कोट्स कैसा लगा,और इसको सोशल मीडिया पर Hill Station Quotes In Hindi , Travel Quotes In Hindi Share करना ना भूलियेगा और हमे फॉलो ही जरूर कीजियेगा | हम वहापर डेली नई कोट्स अपलोड करते है |
Read More:
Dp For Whatsapp :Download 10000+ Whatsapp Dp from here
Girls Dp :Download 1000+ Dp For Girls from here
Whatsapp Dp For Boys :Download 1000+ Boys Dp now
Post a Comment