Gulzar Shayaris | Gulzar Best Lines | Gulzar Romantic Shayari | Cutest Shayari

➤सर्वोत्कृष्ट [१००+] Gulzar Shayaris | Gulzar Best Lines | Gulzar Romantic Shayari | Cutest Shayari - आज हम आपके लिए लेके आये है Gulzar Shayari On Dosti , Gulzar Shayari In Hindi 2 Lines गुलजारजी की शायरिया और कविताएँ जो दशकों से दर्शकों को लुभाती आ रही | Shayari On Dhoka , Gulzar Shayaris ने गुलजारजी को पुरे भारत में एक लोकप्रिय और प्रशंसित शायर बनाया है | पद्म भूषण ,ग्रैमी अवार्ड विजेता,साहित्य अकादमी पुरस्कार ,दादा साहब फाल्के पुरस्कारऐसे बहोत से पुरस्कारोंसे गुलज़ार जी को सन्मानित किया गया है | इस पोस्ट में हमने गुलजारजी की सबसे लोकप्रिय और बेहतरीन कविताएँ और शायरी लेकर आए हैं | गुलजारजी की पंक्तियों की सुंदरता और उनकी कल्पनाशक्ति ने उन्हें भारत के सबसे लोकप्रिय गीतकारों और कवियों में से एक बना दिया है | उनका अतुलनीय लेखन हमारी रूह को मंत्रमुग्ध कर देता है | तो चलिये कुछ अच्छे बेहतरीन और लोकप्रिय शायरी को पढ़ते है | अगर आपको ये Shayari On Bhai , Shayari Photo Downloading , Shayari Downloading पसंद आये तो वेबसाइट को Add To Bookmark करे और अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करे |और भी अच्छी कोट्स के लिए हमारी बाकि पोस्ट भी जरूर पढ़े | अगर आपो हमारे स्टेटस पसंद आए तो अपने दोस्तोंको ,रिस्तेदारोंको या फिर सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिये |

gulzar shayaris

नाराज़ हमसे खुशियाँ ही होती है, इतने नखरे ग़मों के नहीं होते |

♛ सर्वोत्कृष्ट रॉयल [३००+] Attitude Captions In Hindi

gulzar shayaris

बस अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल एक डिग्री चाहिए, शायर बनना तो बहुत आसान हैं |


gulzar shayaris

आने वाला पल जाने वाला है,हो  सके तो  इसमें , ज़िन्दगी बिता दो, पल जो यह जाने वाला है |


gulzar shayaris

इतने भी बुरे नहीं थे हम जितने इल्ज़ाम लगाए लोगोंने , कुछ किस्मत ख़राब थे कुछ आग लगाई अपनों ने |


gulzar shayaris

खुदा ने पूछा की क्या सजा दू उस बेवफा को ,मैंने भी कह दिया की उसे भी प्यार हो जाये किसी बेवफा से |


gulzar shayaris

जीने के लिए सोचा ही नहीं, दर्द सँभालने होंगे ,मुस्कुराये तोह मुस्कुराने के क़र्ज़ उतरने होंगे |


gulzar shayaris

लगता है ज़िन्दगी कुछ खफा है हमसे,चलिए छोड़िये, पहले कौनसी दफा थी |


gulzar shayaris

कोशिश इतनी है की कोई खफा ना हो मुझसे ,बाकि नज़रअंदाज़ करने वालोंसे नज़रे मै भी नहीं मिलता |


gulzar shayaris

झूठ कह दू तो लफ्ज़ो का दम घटता है, और सच बोल दू तो अपने खफा हो जाते है |
gulzar shayaris

शर्त लगाई है मर जाने की, जीना है तो प्यार में, देह कहीं भी हो मेरा, जान रखी है यार में |


gulzar shayaris

मिल जाता बहुत कुछ इस ज़िन्दगी में, गिनती बस हम उसी की करते है जो हासिल ना हो पाया |


gulzar shayaris

होगी बेशूमार मोहब्बत इस ज़मीन से उस बारिश की बूँद को, यूँ ही नहीं मोहब्बत मे कोई गिर जाता है इतना |


gulzar shayaris

एक तो तेरी ही यादे है मेरे पास वरना कोण ऐसेही अकेले में मुस्कुराता है |


gulzar shayaris

हम भूल गए हैं रखकर कहीं, वही चीज़ जिसे हम दिल कहते हैं |


gulzar shayaris

ग़म के ज़ज़्बातों से आपको उभारेगा कौन, हम भी मुक़र गए अगर तो आपको संभालेगा कौन |


gulzar shayaris

अक्सर जिंदगी के रिश्ते इसलिए सुलझते नहीं है,क्योंकि लोग गैरों की बातों में आकर अपनों से उलझ जाते है |


gulzar shayaris

दिल में कुछ जलता है, शायद धुआं ही धुआं लगता है, आँख में भी कुछ चुभता है ,शायद कोई सपना आजकल सुलगता है |


gulzar shayaris

तकलीफ अपने आप ही कम हो गयी, जब अपनों से उम्मीद ही कम हो गयी |


gulzar shayaris

सबको खबर थी मेरे कच्चे घर की और फिर भी अपनों ने दुआओ में बारिश ही माँगी |


gulzar shayaris

तेरे चले जाने से तो आजतक कुछ भी नहीं बदला, रात भी आ गयी और चाँद भी वही था, मगर नींद का कुछ पता नहीं |


gulzar shayaris

दुनिया भूल जाता हूँ मै जो याद करता हुँ तुम्हे, संभालना भूल जाता हूँ खुदको तेरी चाहत में अक्सर |


gulzar shayaris

ज़ुल्फ़ में फँसी हुई खोल देंगे बालियां ,कान खिंच जाए अगर, खा लें मीठी गालियां |


gulzar shayaris

कभी चौक के तो देख लिजिए कोई हमारी तरफ़ भी , किसी की नज़रों में हमको भी कभी इंतजार दिख जाये |


gulzar shayaris

दिल है अगर तो दर्द तो होगा ही, इसका शायद कोई हल ही नहीं हैं |


gulzar shayaris

खता उसकी भी नहीं यारों, वो भी क्या करती,बहुत आशिक़ थे उसके मुझसे क्या से वफ़ा करती |


gulzar shayaris

मंज़िलें से गुमराह कर देते हैं अपने, हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता |


gulzar shayaris

रोई है कोई तेरे छत पे, अकेली ही में घुटकर, लबों पर उतरी जो तो वो नमकीन बारिश थी |


gulzar shayaris

दिन कुछ आजकल ऐसे गुजरते है, जैसे कोई एहसान उतारते है |



gulzar shayaris

आज की रात कुछ थमी सी है, आज फिर आपकी कमी सी है |


gulzar shayaris

नफरत अपनी जगह, मोहब्बत अपनी जगह, दोनो है मुझे तुमसे |


gulzar shayaris

एक साथ घुमते हैं हम दोनों पूरी रात , लोग मुझे आवारा और उसे चाँद कहने लगे है |


gulzar shayaris

हम तो अब किसीको याद भी नहीं करते,फिर भी हिचकी लग गई कैसे आपको?


gulzar shayaris

कभी एक पल में ही गुजर जाती हैं जिंदगी,तो कभी एक पल भी नहीं गुजरता जिंदगी का |


gulzar shayaris

जिनकी आँखों में देखकर कटती थीं सदियाँ,उन्होंने सदियों की जुदाई दी है आज |


gulzar shayaris

तजुर्बा कहता है की अपनों से दूरिया रखिए,ज्यादा करीब जाने से अक्सर ज्यादा दर्द होता है |


gulzar shayaris

उसने कई कश्तिया बनकर कागज की पानी में उतार दी और,ये कहकर बहा दी कि समन्दर में मिलेंगे अब फिर कभी 


gulzar shayaris

उनकी ना थी कोई खता, मै ही गलत समझ बैठा, वो प्यार से बात करती थी ,और मै प्यार समझ बैठा |


gulzar shayaris

सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम, वो भी तो पढ़ो कभी जो हम कह नहीं पाते हैं तुमसे।


gulzar shayaris

एक ही सपने ने सारी रात जगाया है, हर करवट लेकर सोने की कोशिश की थी मैंने।


gulzar shayaris

आँसू जो रुकने लगे हैं ,आँखों में चुभने लगे हैं, नया दर्द दो कोई, तो रो लें हम |


gulzar shayaris

खुली किताबोंके पन्ने उलटते ही रहते हैं , हवा चले न चले दिन तो पलटते ही रहते है |


gulzar shayaris

बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त को बदलना सीखो ,मजबूरियोंको मत कोसो, हर हल में आगे बढ़ना सीखो | 


gulzar shayaris

देर रात को टहलने निकलती हैं यादे ,लगता है बिगड़ैल हो गयी है | 


gulzar shayaris

जरासा रफू करके देख लीजिये ना, फिर से नयी हो जाएगी, ज़िन्दगी ही तो है ये |


gulzar shayaris

मैं दिया हूँ और मेरी दुश्मनी तो सिर्फ ये घने अँधेरे से हैं,हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं |


gulzar shayaris

कोई पुछ रहा हैं कीमत मुझसे मेरी जिंदगी की ,मुझे याद आ गया तेरा वो हल्के से मुस्कुराना |


gulzar shayaris

रहने दे एक मुलाकात यु ही, अक्सर देखा है उधार वालों को लोग भुलाया नहीं करते |


gulzar shayaris

मैंने दबी आवाज़ में पूछा उसको? मुहब्बत करने लगी हो मुज़से ? नज़रें झुका कर वो बोली मुज़से | जान से ज्यादा।


gulzar shayaris

कभी दिलको भी कुरेद कर देखो,अभी भी जलता होगा कोई पल शायद |


gulzar shayaris

बहुत अंदर तक बरबाद देती हैं, वो शिकायते जो बया नहीं हो पाती |


gulzar shayaris

अच्छे लोग और अच्छी किताबें, जल्दी समझ में नहीं आते,उन्हें अच्छेसे पढना पड़ता हैं |


gulzar shayaris

कुछ नया करना है तो भीड़ से हटकर चलिएगा, भीड़ साहस तो देती हैं मगर अपनी पहचान छिन लेती हैं |


gulzar shayaris

सोचा कह दू एक बात अगर कोई समझे तो ,तन्हाई सौ गुना ज्यादा बेहतर है उन मतलबी लोगों से |


gulzar shayaris

फिर वहीं लौटकर जाना होगा,वक्त ने कैसी ये रिहाई दी है।


gulzar shayaris

तुझे बेहतर बनाने के प्रयास में ,तुझे ही वक्त नहीं दे पा रहा हु मै ,माफ़ करना जिंदगी तुझे ही नहीं जी पा रहा हु मै |


gulzar shayaris

वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर, आदत इस की भी आदमी सी हैं |


gulzar shayaris

उम्र कहती है, अब संजीदा हुआ जाए, दिल कहता है, कुछ नादानियाँ और सही |


gulzar shayaris

आप के चले जाने के बाद भी हर घड़ी हम ने,आप ही के साथ ही गुज़ारी है |


gulzar shayaris

तेरी यादों के जो आखरी थे निशान ,दिल तड़पता रहा हम मिटाते रहे ,खत लिखे थे जो कभी प्यार में ,उसको पढ़ते रहे और जलाते रहे |


gulzar shayaris

तुम्हारी ही राहों में हम ने अक्सर, अपना ही इंतिज़ार किया रुक कर ।


gulzar shayaris

कौन कहता है हम झूठ नहीं बोलते, जनाब एक बार खैरियत तो पूँछ कर देखिएगा |


gulzar shayaris

ज़िंदगी यूँ हो गयी बसर तन्हा, क़ाफ़िला साथ फिरभी है सफ़र तन्हा।


gulzar shayaris

देख कर ये आइना तसल्ली हुई, मुझे भी इस घर में जानता है कोई।


gulzar shayaris

खुद से पहले सुला देता हु मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को , मगर मुझसे पहले जाग जाती है रोज़ सुबह ये |


gulzar shayaris

साया था छोटासा, आँखों में मेरे आया था, दो बूंदों से मैंने मन भर लिया।


gulzar shayaris

ज्यादा कुछ नहीं बदल गया उम्र के साथ साथ , बस बचपन की जिद्द जिम्मेदारियों में बदल गयी |


gulzar shayaris

बहुत मुश्किल से करता हूँ, तेरी यादों का कारोबार, मुनाफा कम है, पर गुज़ारा हो ही जाता है |


gulzar shayaris

बचपन में भरी दोपहर में घूम आते थे सारा मोहल्ला, जब से ये डिग्रियां समझ आने लगी है,तब से पांव जलने लगे हैं।


gulzar shayaris

अकेलेपण की दीवारों पर घुटन का पर्दा झूल रहा हैं, बेबसी की छत के नीचे, कोई मुझे भूल रहा हैं।


gulzar shayaris

हसकर थोडा सा, रुलाकर थोडा सा ,ये पलभी यही जानेवाले हैं।


gulzar shayaris

सोचा न था ज़िन्दगी ऐसे फिर से मिलेगी, जीने के लिए ,प्यास लगेगी आँखों को ,अपने ही आँसू पीने के लिए |

❤[प्यारभरे २००+] Lover Status In Hindi | Bad Love Status In Hindi

ये सभी कविताएँ और शायरी [ Ignoring Shayari ] हम आपके लिए लाये है | हमे विश्वास हैं कि आपको यहाँ पर दिए गए सभी शायरिया Goodnight Shayari Love जरूर पसंद आये होंगे | दोस्तो आप इन सभी शायरी hindi Shayaris On Love को अपने दोस्तों,रिश्तेदारोंको तथा चाहने वाले लोगो के साथ शेयर जरूर करना | इसके साथ ही अगर आपके पास भी बेस्ट Hindi Shayari Quotes हो तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताये | दोस्तो,आपको यह Gulzar Sahab Ki Shayari , Gulzar Romantic Shayari कोट्स कैसा लगा,और इसको इंस्टाग्राम,फेसबुक,पिंटरेस्ट,sharechat पर Two Line Gulzar Shayari Share करना ना भूलियेगा और हमे फॉलो ही जरूर कीजियेगा | हम वहापर डेली नई कोट्स अपलोड करते है | धन्यवाद् |

1 Comments

  1. Some of them are specially good Hindi Poetry please check my website and tell me if i can get a backlink from you of not. in return i will give a backlink to you

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post