Mahadev Quotes In Hindi हम इस पोस्ट में आपके लिए सबसे बेहतरीन हमारे महादेव शिव शंकर जी के भावुक कोट्स लेके आये है। हिन्दू धर्म के देवी देवताओ में से एक है हमारे भोले शिवजी। उनके भक्त हर हर महादेव कहके उनका जाप करते है और हम Mahakal Quotes लिखकर उन्हें याद करते है। Shiv ji Quotes In Hindi एक भक्त ने अपने प्रभु को मन से लिखे विचार है जो हाथो से कागज पर उतर आये है। Lord Shiva Quotes In Hindi पढ़ने ने बाद आप को भी महादेव से प्यार हो जायेगा। Mahadev Status In Hindi में कुछ ऐसे पंगतिया है जो भक्तों के मन को भा जाती है। तो मेरा आपसे अनुरोध है की आप Bholenath Status In Hindi जरूर पड़े और अपने दोस्तों को भी शेयर करे।
एक एक कदम चलता हूँ मै जो महाकाल तेरा दर्शन पाने को, तो सौ सौ कदम बढ़ाते है महाकाल मुझको गले लगाने को। जय श्री महाकाल।
मस्तक उठा के चलते हैं मेरे भोलेनाथ की मेहरबानी हैं , हे महादेव तेरी भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।
सब लोग हमेशा कहते हैं की संपत्ति कमाओ बुरे संकट में काम आएगी पर हम कहते हैं मेरे महाकाल पर भरोसा रखो बुरा संकट ही नही आ पायेगा।
बहोत खूबसूरत है वो ज़िन्दगी जो महादेव के चरणों में जगह बनाती है छोड़कर दुनिया की तमाम व्यर्थ बातें महकालजी के नाम में रंग जाती है।
ना कोई पूछो मुझसे पहचान क्या है मेरी, मै तो हूँ शिवभक्त भस्मधारी। जय श्री महाकाल।
महादेव दे दिल खोलकर तो मर्जी उनकी और ना दे तो कोई मलाल ही नहीं, फैसला ये महादेव का है , इस पर कोई सवाल ही नहीं।
अब मुझे प्यार और सुकून दोनों एक साथ पाना है ,अब बस मेरी मां के साथ मुझे केदारनाथ जाना है। जय श्री महाकाल।
ना वो सबको गिनकर देते हैं, ना वो सबको तोलकर देते हैं जब भी मेरे महादेव देते हैं, दिल सबको खुशिया खोल कर देते हैं।
मैं झुक नही सकता मैं किसी के आगे, निर्भयता का अखँड भाग हूँ , जला दे जो अधर्म की आत्मा ,मै वही महाकाल का भक्त हूँ।
मेरे महादेव हों जिसके साथ,कहेगा कोण उसको अनाथ। जय श्री महाकाल।
शिव के गले मे है नाग की माला, आसन मे शिव के शेर की खाल है , तीनों लोक भी भयभीत हो काँपे, जब तांडव करे मेरे रूद्र महाकाल है।
खुल चुका है तीसरा नेत्र, मेरे शिव शम्भू महाकाल का, इस घोर कलयुग में सिर्फ वही बचेगा जो भक्त हो सच्चा मेरे महाकाल का। जय श्री महाकाल।
गजब का ताना दिया आज मंदिर में मेरे शिवजि ने मुझे,कहा हमेशा मांगने ही आते हो कभी मिलने भी आया करो । जय श्री महाकाल।
शत्रु बनकर मुझसे जीतने चला था नादान मेरे महादेव से प्रेम कर लेता तो मै खुद ही हार जात। जय श्री महाकाल।
मिलती है तेरी कृपा हे महादेव बड़े प्रयासों के बाद, हासिल कर ही लूंगा महादेव आपको मै एक दिन आपको स्मशान में जलने के बाद।
मन का आदरभाव से झुकना बहुत ज़रूरी है मात्र किसी के आगे सर झुकाने से मेरे महादेव नहीं मिलते। जय श्री महाकाल।
चाहता ही नहीं में इस संसार में किसी के दिल का खास बन जाऊ ,बस सपना यही है कि मेरे शिव शंकर के मनमंदिर का दास बन जाऊ। हर हर महादेव।
न सुबह की मुझे खबर न शाम का मुझे पता,मेरे स्मरण मे छाया सिर्फ महादेव का नशा। जय श्री महाकाल।
जो करता है भोले बाबा से प्यार, नही चलता किसी शत्रु का वार, महादेव जिससे करते है प्यार उसका तो हो ही जाता है कल्यान ।
सुनो मेरे प्यारे महादेव ये जो तुम हलके हलके मुस्कुरा देते हो ,बस पता नहीं कितने संकटों को जड़ से मिटा देते हों ।
सम्पति की लालच रखने वाला बिखर जाता है और मेरे महाकाल को चाहने वाला सबसे निखर जाता है। जय श्री महाकाल।
यह घोर कलयुग हैं, यहाँ अच्छाई को नही बुराई को ताज मिलता हैं, लेकिन हम तो महादेव के दीवाने हैं, ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने हैं।
अगर महादेव का मेरे मस्तक पर हाथ ना होता,बात दुसरो की क्या करनी, मेरा साया भी मेरे साथ ना होता।
हे नीलकंठ ,विष प्राशन कर आपने तो सारी दुनिया तारी हैं, कभी मेरे मस्तक पे भी रखकर हाथ, कह दीजिये चल भक्त आज तेरी बारी हैं ।
महादेव के दरबार में, जिंदगी बदल जाती है ,दया से हाथ की लकीरे बदल जाती है , लेता है जो भी दिल से नाम मेरे महादेव का एक पल में उसकी किस्मत बदल जाती है।
मेरे महाकाल के आगे जो भी मस्तक टेकता है तक़दीर उसके आगे घुटने टेकती है। जय श्री महाकाल।
जब आनंद नही मिला मुझे दिखावे कि बस्ती मे, तब से खो गया हु मै हे शिव शंकर तेरी भक्ति मे। जय श्री महाकाल।
इस दुनिया में जिस कठिनाइयों का न है कोई उपाय ,जवाब उसका सिर्फ है ॐ नमः शिवाय। जय श्री महाकाल।
हे महाकाल, मैनें पावन नाम लेके तेरा ही किये है सारे सफल मेरे काम, और लोग मुझे समझते है की बन्दा किस्मत वाला है। हर हर महादेव।
जब भी मैं किसी कठिन संकट में फस जाता हूँ, तब मेरे महाकाल की आवाज आती हैं, रूक जा भक्त मैं अभी तेरे पास आता हूँ।
बहुत ही खूबसूरत है मेरे सपनोंकी की ये दुनिया, बस मेरे महादेव से शुरू और महादेव पर ही खत्म।
मुझे एक लड़की ने कहा तुम इतने खूबसूरत नहीं हो ,मैंने कहा महादेवजी के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।
डर उनको लगेगा जिस मनुष्य के कर्मों में बुरे दाग है ,हम तो महादेव जी के भक्त्त है , हमारे तो सीने में भी प्रचंड आग है।
अच्छे कार्यो से बड़ी राहत क्या होगी, भलाई से बड़ी इबादत क्या होगी, जिस किसी के के सर पर साया हो महादेव का, उसे ज़िंदगी से भले शिकायत क्या होगी।
न मैंने तुझको कभी देखा है , न कभी हम मिले है , फिर भी ऐसा क्या रिश्ता हैं ,दुःख कोई भी हो, याद तेरी ही आती हैं।
सच्चा हैं सिर्फ महाकाल का साया बाकि जो तेरे मन को भाया सब है मोहमाया। जय श्री महाकाल।
काल भी तुम हो , महाकाल भी तुम हो , लोक भी तुम हो , त्रिलोक भी तुम हो , शिव भी तुम और सत्य भी तुम हो, जय श्री महाकाल।
हम नही ये इतिहास बोलता हैं महादेव के भक्तों से सारा ब्रम्हाण्ड डोलता हैं। जय श्री महाकाल।
जब मुझे यकीन है मेरे महाकाल मेरे साथ है, तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन कौन मेरे खिलाफ है।
मेरी हर एक श्वास के आने जाने में जिनका ही नाम है उस मेरे महादेव को मेरा दिल से प्रणाम है। जय श्री महाकाल।
हम महाकाल के दीवाने है, तान के सीना हम चलते है,ये महाकाल का जंगल है यहाँ शेर निडर पलते है।
तेरे लिए दौलत छोड़ी,दुनिया छोड़ी, तेरे लिए सारा ख़ज़ाना मैंने छोड़ दिया, महादेव के प्यार मे दीवानों ने, राज घराना छोड़ दिया।
जो करते है दूसरों पे भरोसा वो हमेशा चिंता में होते है जो करते है महादेव पर भरोसा वो चैन की नींद सोते है।
धोखा देना तो हर इन्सान की स्वभाव में हैं, साथ तो हमेशा मेरा मेरे महाकाल ही देते हैं। जय श्री महाकाल।
काल के मस्तक पर तिलक मैं मेरे रक्त से करूँ भक्त हूँ महादेव का फिर क्यों मैं मौत से डरु।
किसी से राजनीती नहीं हर एक के दिलो पर राज करने की ख्वाइश है यही मेरे गुरु महादेव की शिक्षा है।
एक शिवशंकर महादेव है जो देता बेसुमार है, एक हम हैं जो उसका नाम भी गिन गिन ही कर जपते हैं।
अपने शरीर को इतना ना सँवारों इसको आखिर में तो मिट्टी में मिल जाना है, सवारना है तो अपनी आत्मा को सँवारों उस आत्मा को मेरे महादेव के पास जाना है।
मैं दुष्टों का विनाशक महादेव हूँ। जय श्री महाकाल।
भले ही वो प्रतिमा बनकर बैठे है, पर मेरे साथ खड़े है आये कोई संकट या कठिनाई कोई जब भी मुझपर, मुझसे पहले मेरे महादेव लड़े है ।
मेरे महाकाल , मै हर पल खुशी से जीता हूँ, तेरी चाहत में सब को भूल जाता हूँ। जय श्री महाकाल।
पागल सा बच्चा हूँ मै, पर दिल से सच्चा हूँ मै, थोड़ा सा आवारा हूँ मै, पर भोलेनाथ का दीवाना हूँ मै। हर हर महादेव।
मौत की गोद में हम सो रहे हैं, धुंए में हम खो रहे है, महादेव की भक्ति है सबसे ऊपर, हर हर महादेव जपते जाग रहे है, सो रहे हैं।
महादेव तेरी चौखट पे सर झुके तो सुकून मिलता है, भटक जाते हैं वे लोग जिनके सैकड़ो रब होते हैं।
महादेव तेरे भक्तों की ज़िंदगी निराली है, हमारे लिए तो हर दिन होली और हर रात दिवाली है। जय श्री महाकाल।
गाँजे में उनके माँ गंगा बसी है, चीलम बसे उनके में चार धाम है , कंकर में शिवशंकर बसे और जग में महादेव है ।
मुस्किले बहुत हैं जिंदगी मै, थोड़ा सा रास्ता तो सुलझा दे, अब दुआए मांगी बहुत हैं मेरे महादेव , थोड़ा सा उनमे अब रंग दिखा दे।
कबूल मेरी भी प्रार्थना होनी चाहिये तुझे चाहने वाले भक्तो में हमारी भी गिनती होनी चाहिये। जय श्री महाकाल।
हमसफर बहुत हैं इस जीवन में मगर कोई भी भाया नही तेरे सिवा महादेव, और कोई भी दिल में बसता नही।
हर पल अनुभव करके देखा मैंने, महाकाल हर पल मेरे साथ हैं, दिखते नही कहीं पर मेरे मस्तक पर उन्हीं का हाथ हैं। जय श्री महाकाल।
दयादृष्टि जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है, शान से जीना सिखाया जिसने महादेव उनका नाम है।
उसने ही पूरा जीवन बनाया है, कण-कण में वो ही समाया है, दुख में भी सुख का अनुभव होगा, जब सिर पर महादेव का साया है।
हर हर महादेव का नारा लगा के हम सब पुरे दुनिया में छा गये हमारे शत्रु भी हमें देखकर बोले वो देखो महादेव के भक्त आ गये।
संसार की चिंता ना कर मनुष्य ,तेरा कोई भी कुछ ना बिगाड़ पाएगा, जब तुझे बनाया हैं महाकाल ने , तेरी नईया भी वही पार लगाएगा।
ये खुदा मेरी हर लकीर मिटा दे जो मैं लिख दूं वही मेरी किस्मत बना दे हर बूंद इश्क से तेरा नाम लिख दूं "शिव शंकर" तेरे ही दर पर फना हो जाओ मुझे फकीर बना दे।
आश्चर्य की बात है कि लोग जीवन को सिर्फ आगे बढाना चाहते है, कोई अपने जीवन को सुधारना नही चाहता। हर हर महादेव
न कोई चेला है न कोई मेला है। मन मिले तो मिल जाओ मुझसे वरना ये शिव भक़्त चले अकेला।
झूठी है वह शान-शौकत जिस पर इन्सान वाहवाही लेते हैं, महादेव की अदालत में तो आपके कर्म ही आप की गवाही देते हैं। हर हर महादेव
भटक भटक के ये जग से हारा,संकट में किसीने दिया नहीं मेरा साथ, सुलझ गई हर एक समस्या,महादेव ने जब से पकड़ा मेरा हाथ
मेरी हैसियत से ज़्यादा मेरी थाली में आप ने परोसा है,लाख मुश्किलें दे दे मेरे महाकाल मुझे आप पर भरोसा है। जय श्री महाकाल।
यह तेरा कर्म था की तूने मुझे अपना भक्त बना दिया, मैं तो खुद से ही था पराया तूने अपना बना लिया।
खौफ फैला देना नाम का मेरे , कोई पूछे तो कह देना शिवभक्त लौट आया हैं महादेव का।
घना अँधेरा ओढ़कर मैं जनजीवन से दूर हूँ,श्मशान में हूँ नाचता मैं मौत का गुरुर हूँ। जय श्री महाकाल।
अगर प्यार करो मेरे महाकालसे तो वो प्यार ही जीने की सबसे बड़ी वजह बन जाता है। जय श्री महाकाल।
महादेव माफ करना मेरी गलतियों को,तेरा ये भक्त अभी नादान है, मुझे तो बस इतना ही पता है , तेरा नाम तीनों लोकों में सबसे महान है।
हारने न देना मुझे महाकाल कठीन समस्या है ,जीत में महाकाल हम दोनों का मान है , की में आप के भरोसे हु ओर यही मेरी पहचान है।
असमय मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का ,काल भी उसका क्या बिघाड़े जो भक्त हो स्वयं महाकाल का । जय श्री महाकाल।
अंगार के लिए ज्वाला का सार महाकाल , अग्नि से प्रज्वलित हूं मैं ,ज़्यादा नहीं किसी से तो कम भी किसी से नहीं हूँ मैं।
ना जीने की खुशी है हमें , ना मौत का गम है हमें , जब तक हैं दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम। जय श्री महाकाल।
जो पूरी दुनिया को ना भाया उसे महादेव आपने अपनाया किस चीज की लालच देंगे वो मुझको जब तू ही मेरा मोह और तू ही मेरी माया।
तेरी चौखट पर रख दिया है सिरअपना , मेरा भार तुझे उठाना पड़ेगा, मैं भला हु , या बुरा हु , महाकाल मुझे अपनाना पड़ेगा।
जिनके कण कण में शिव हैं, वहीं विष प्राशन करते हैं, ये जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं।जय श्री महाकाल।
मैं झुक नहीं सकता अधर्म के आगे, मै निडरता का वही अखंड भाग हूँ, जला दे जो अधर्म की आत्मा को मैं वही शिवशंकर महाकाल का दास हूँ।
ये दुनिआ जालिम है देती सिर्फ दुःख और दर्द ,महाकाल आप की शरण में हम आते ओर दुःख और दर्द सब भूल जाते हम |
अब सिर्फ मुस्कुरा देता हूँ मैं जब लोग मुझे धोखा देते हैं क्योकि बहुत अच्छे से जानता हूँ मैं की मेरा साथ तो सिर्फ मेरे महादेव ही देते हैं।
जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं, पल में बदल दे जीवन को, वो मेरे महाकाल हैं। जय श्री महाकाल।
बहुत दिल भर चुका हैं खूब रोना चाहता हूँ, महादेव मै तेरी गोद में सिर रख कर सिर्फ सोना चाहता हूँ।
गरज उठे आकाश सारा, महासागर छोड़े अपना किनारा, हिल जाये जीवन सारा, जब सारे विश्व गूंजे महाकाल का नारा।
महादेव तेरी मेरी भक्ति पुरानी है ,शक का न यहाँ कोई स्थान है, रखना तेरे चरणों में हमेशा मुझे ,बस ये ही एक फरमाइश है।
मत खोज मुझे पत्थरों में ये जीवन एक उलझन हैं ,बंद आँखे खोलकर देख ऐ इन्सान ,तेरे भीतर ही बसा महाकाल हैं।
मैं हसकर गले लगाऊ मृत्यु को अगर मेरी एक प्रार्थना वो स्वीकारती हो, बस मेरी चिता की राख से मेरे महादेव की भस्माआरती हो।
किसी की गलत कर्मों को बेनक़ाब ना कर,मेरे महादेव बैठे है, तू हिसाब ना कर। जय श्री महाकाल।
भोलेनाथ के भक्त हैं इसलिए हम भोले बनकर फिरते हैं, पर याद हमेशा रखना की भोलेनाथ कभी कभी तांडव भी किया करते है।
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बरबाद हो गयी मैं जब जब भी रोया, मेरे महादेव को खबर हो गयी।
आंधी तूफान से वो डरते हैं जिनके मन में प्राण बसते हैं, वो मृत्यु देखकर भी हंसते हैं जिनके मन में श्री महादेव बसते हैं।
बस इतनी सी कृपा बनाए रखना महाकाल , ये मस्तक तेरे सिवा किसी और के आगे ना झुके।जय श्री महाकाल।
गीथड़ों की बड़ी संख्यासे शेर कभी डरा नही करते और महादेव के दीवाने किसी के बाप से डरा नही करते।
ज़िंदगी का हर एक पल मस्ती से गुज़ारा है हमने,जब से कण – कण में महादेव हैं बसते ये स्वीकारा है हमने।
तेरी आँख मैं काजल, मेरी आँख में खून हैं तुझे घमंड खूबसूरती का मुझे महादेव की भक्ति का जनून है।
शिव के हाथो में विधामान डमरू मै बात ही कुछ अदभुत है | जब वह बजता है तो उसकी ध्वनि पाताल और पृथ्वी को एक ताल में बांध देती है |
मुकदर का लिखा मैं मिटा नही सकता,अपनी मर्जी की खुशियाँ मैं पा नही सकता पर इतना तो यकीन है मुझको मेरे महादेव पर उसकी चौखट से मैं खाली हाथ कभी जा नही सकता।
अरे क्या मजा हैं ऐसे जीने में जब तक महादेव न बसे हो अपने सीने में। हर हर महादेव !
सीढियाँ उन्हें मिल जाये जिन्हें सिर्फ छत तक जाना हैं, मेरी मंजिल तो भव्य महाकाल शक्ति हैं ,अपना रास्ता मुझे खुद बनाना हैं।
शिवशंकर की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है जो भी जाता है महादेव के द्वार, उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
गया था मै उज्जैन की गलियों मे महादेव का दिल जीतने, ज़ब वापस आया तो अपना ही दिल लुटा आया। जय श्री महाकाल।
हर नारी कुछ हद तक शिवशंकर जैसी होती हैं कतरा कतरा विष जीवन भर प्राशन वो करती हैं।
मेरे दुश्मन मुझसे मेरा सब कुछ छीन सकता हैं, पर मेरे महादेव की दीवानगी, मुझसे कोई नही छीन सकता।
मेरे महादेव की सेवा करने का अवसर जिसको मिले सबसे बड़ा धनवान है वो, महादेव की आस जिसको लगी किस्मत वाला इन्सान है वो।
हर बीमरी का इलाज नही दवा खाने में, बहुत से दुःख दर्द चले जाते हैं सिर्फ महादेव तेरे दर पर सिर झुकाने में।
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से डर जाता हु हूँ, तब मेरे महादेव को मै आवाज लगाता हु ।
जो बुराई का रास्ता छोड़ देते हैं ,महादेव उसे खुद से जोड़ लेते हैं। जय श्री महाकाल।
जहाँ भांग के झरने बहते हो , जहाँ चिलम के बादल बनते हो ,मुझे जाना है वहाँ जिसे लोग कैलाश कहते है |
अंगार नही फौलाद हैं हम महादेव के दास हैं हम। जय श्री महाकाल।
न अहम में रहते है न वहम में रहते है, हम शिवजी के भक्त है ओर उनकी शरण में रहते है |जय श्री महाकाल।
जो अपनी कश्ती शिवजी के सहारे छोड़ देते हैं, तो खुद तूफ़ान भी उन कश्तियों को किनारे छोड़ दिया करते हैं।
Mahadev Quotes In Hindi आपको कैसे लगे इनके पढ़के आपको क्या महसूस हाउ ये हमें कमेंट करके जरूर बताए। अगर और भी Shiv status in Hindi आपको चाहिए तो हम पोस्ट कर देंगे। लेकिन तब तक आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरूर शेयर कीजिये । धन्यवाद।
Radhe krishna
ReplyDeleteMahadev Quotes In Hindi | 200+ शिवजी कोट्स इन हिंदी
Thanks for shared with us.
Bhagavad Gita Quotes In Hindi
Post a Comment