75th Birthday Wishes In Hindi

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बेहतरीन ७५ वे जन्मदिन की शुभकामनाये (75 years birthday wishes) लेकर आये है। हम यहाँ आपके लिए बर्थडे विशेष ऑन ७५th बर्थडे (birthday wishes on 75th birthday), ७५ वा हैप्पी बर्थडे (happy 75th birthday wishes) दिए गए है। ये (male 75th birthday wishes) आप आपके माता, पिता, दोस्त, रिश्तेदार या फिर प्रेमी को भेज सकते है। तो ये 75th बर्थडे विशेष टू फादर (75th birthday wishes to father) आपको कोट्स कैसे लगे ये हमें जरूर बताये।


75th Birthday wishes

75th birthday wishes in hindi

एक आरती को सजाने के लिए
हजारों दीपों की जरूरत होती है
समंदर बनने के लिए हज़ारों बूंदों की ज़रूरत है
पर माँ अकेली ही काफी है 💓
बच्चों के जीवन को स्वर्ग बनाने के लिए
🎂 आपको ७५ वा हैप्पी बर्थडे माँ 🎂😍🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈


75th birthday poems in hindi

ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको
अपनी नींद दे कर चैन से सुलाया हमको
अपने आंसू छुपा कर हंसाया हमको
कैसे याद ना रहेगा ऐसे पापा का जन्मदिन हमको
🎂 ७५ वे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 🎂😍🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈

75th birthday wishes

अनुभवों से भरा जीवन
अगर कुछ कदम चलती है तो हांफ जाती है 😊
हम पास जाते ही मुझे बिना देखे ही पहचान लेती हैं
वह दादी है जो बातों से मेरी निराशा जान जाती है
🎂 ७५ वे जन्मदिन की शुभकामनाए दादी 🎂🙏🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈


Message for 75th birthday

75th birthday quotes

जब सिर पर दादा का हाथ हो
तो जिंदगी में कुछ भी नहीं छूटेगा 😊
खुशी और उत्साह का साथ
🎂 ७५ वा जन्मदिन मुबारक हो दादाजी 🎂🙏🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈

75 th birthday wishes

हमारी तो दुआ है कोई गिला नही है
वो गुलाब जो आज तक खिला नही है
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले
जो आज तक कभी किसी को मिला नही है
🎂 ७५ वे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये 🎂😍🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈

तुम जियो हजारो साल
साल के दिन हो पचास हज़ार
🎂 ७५ वे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये 🎂😍🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈


हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके
और मिले खुशियों का जहां आपको
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको
🎂 ७५ वा जन्मदिन मुबारक हो 🎂😍🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈

आकाश में जो इतने तारे
की अंधेरो का नाम न हो
आपके जीवन में हो इतनी खुशियां
की आपके जीवन में गमो का नाम न हो
🎂 ७५ वे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये 🎂😍🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈

75th Birthday poems in hindi

funny 75th birthday wishes

फूलों की मुस्कान आपके चेहरे पर रहे
झरनों सा तराना आपकी आवाज़ में रहे
आपके जन्मदिन पर यही शुभकामनायें हैं
आपके चेहरे की मुस्कान सदा बनी रहे
🎂 आपको ७५ वा जन्मदिन मुबारक हो 🎂😍🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा
🎂 ७५ वा जन्मदिन मुबारक हो 🎂😍🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈

जन्नत लगती है दुनिया माँ
जब तेरी गोद में सोता हूं
प्यार तुझसे इतना है माँ
नाप नहीं मैं सकता हूं
तू ही मेरा सब कुछ है माँ
🎂 ७५ वे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🎂😍🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह
🎂 ७५ वे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 🎂😍🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈


75th Happy birthday wishes

message for 75th birthday

तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन पर क्या भेजू
सोना भेजूं या चाँदी भेजूं
और कोई कीमती पत्थर ही तो बता देना
क्योंकि जो खुद ही कोहिनूर हो
उसे भला क्या भेजूं
🎂 आपको ७५ वे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 🎂😍🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈

आज के इस खूबसूरत दिन पर
भगवान आपको आनंद प्रदान करें
आप आज का दिन खूब मुस्कुराए 😍
और आपको ढेर सारे सरप्राइज मिले
जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे चाचा
🎂 Happy 75th Birthday Chacha 🎂🙌🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈

खुशी हमेशा आपका इंतजार करे 🙏
प्यार हमेशा आपके जीवन में बना रहे
इस बार आपका जन्मदिन ऐसा हो की 😍
आजन्म आपको ये दिन याद रहे
🎂७५ वा जन्मदिन मुबारक चाचीजी 🎂🙌🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈

कितना सुहाना है आज का ये दिन
मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन
जैसे बगिया में खिलते हैं फूल सदा
वैसे ही जिंदगी में खिलना आप सदा
🎂 ७५ वा जन्मदिन मुबारक 🎂🙌🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈

बहना आप सुगंधित गुलाब की तरह हैं
आप जीवन का सबसे बड़ा उपहार हैं 💗
आप मेरे हौसले को नई ऊंचाइयों पर ले जाती है
आप मुझे हमेशा स्पेशल फील कराती हैं
🎂 75th हैप्पी बर्थडे माय लवली सिस्टर 🎂💓🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈


75th Birthday quotes

75th birthday wishes for uncle

सात जन्मों का वादा किया है आपसे 💕
मरते दम तक नहीं तोडूंगी
हालात कितने भी बुरे क्यों न हों 😍
लेकिन मैं आपका साथ कभी नहीं छोड़ूंगी
जन्मदिन मुबारक हो जान
🎂 Happy 75th Birthday Husband 🎂😚🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈

जब से तुम आई हो मेरे जीवन में
तब से मेरी सारी परेशानियां दूर हो गईं 💞
तुम्हारा मुस्कुराता हुआ चेहरा देखकर
मेरी हर हसरत मंजूर हो गई
🎂 ७५ वा जन्मदिन मुबारक हो पत्नी 🎂😍🎉 Happy Birthday Wife
❈❈❈❈❈❈❈❈❈

हर पल खुशी है
दुख की आंधी नहीं आती
सुरक्षा की एक दीवार 😍
मेरे साथ खडी है दादी के नाम की
🎂 ७५ वे जन्मदिन की शुभकामनाए दादी 🎂🙏🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈

आप बहुत सरल रहते हैं
कुर्ता और धोती पहनते हैं 😊
जन्मदिन की बधाई देती है
आपको प्यारी पोती
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई दादा जी
🎂 75th Happy Birthday Dadaji 🎂🙏🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈

चाचा हमेशा मेरे सबसे बड़े
गुरु मित्र और पिता समान रहे हैं 🙏
जिन्होंने हर तरह से मेरा मार्गदर्शन किया है
हर समस्या में मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद
🎂 ७५ वा जन्मदिन मुबारक चाचाजी 🎂🙌🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈

जिंदगी की राह में फूल खिलते रहे
आप हमेशा मुस्कुराती रहे 🙏
हर कदम पर खुशियां मिलती रहे
ये दिल बार-बार यही दुआ देता है
🎂 आपको ७५ वा हैप्पी बर्थडे चाचीजी 🎂🙌🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈


Funny 75th birthday wishes

75th happy birthday wishes

खुद को कभी अकेला न होने देना
अपने आप को कभी रोने मत देना
आप हमारे लिए बहुत खास हैं
उस बारे में सोचना 😍
आपको कभी मुझसे कभी जुदा मत होना
🎂 लव यू ७५ वा हैप्पी बर्थडे 🎂💖🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈

खुशियों की पूरी दुनिया लेकर आएँगे
पतझड़ में भी हम बहार लेकर आएँगे 💗
जब भी पुकार लेंगे आप हमें दिल से
जिंदगी से कुछ साँसे उधार लेकर आएंगे
🎂 भाई आपको ७५ वा जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ 🎂😊🎉
❈❈❈❈❈❈❈❈❈

हम आशा करते हैं कि 75th birthday greetings संदेश आपको यह जरूर पसंद आया तो हमें कमेंट में बताएं।

दोस्तों अगर आपके पास और भी शानदार birthday kavita in hindi, birthday poems in hindi for friend संदेश हमें भेजें या टिप्पणी करें। हम उन्हें निश्चित रूप से पोस्ट करेंगे।

100+ Symbol text art

Post a Comment

Previous Post Next Post